GWALIOR: नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने आखिर पीएम मोदी को क्यों कहा धन्यवाद , किस पर लगाया कमलनाथ सरकार गिराने का आरोप

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने आखिर पीएम मोदी को क्यों कहा धन्यवाद , किस पर लगाया कमलनाथ सरकार गिराने का आरोप

GWALIOR.  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने तंज कसा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड में इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि चौहान ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले पर कार्यवाही नहीं की। उन्होंने इस निर्णय  के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा भी की धन्यवाद भी दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार सारथि कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिकों को इसलिए बचा रही है क्योंकि इन्होने राज्य की कमलनाथ सरकार गिराने में बीजेपी की मदद की थी।



आज सुबह यहाँ पहुंचे डॉ सिंह ने मीडिया से कहाकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मंत्री शामिल है घोटालों में और ठेकों में लगातार एक नहीं करोड़ों रुपए के घोटाले किए हैं।  सारथी  कंस्ट्रक्शन  कम्पनी की टीकमगढ़ की नहर फूट गई और अब धार का बाँध भी बहते  -बहते बचा क्योंकि यह  कंस्ट्रक्शन भ्रष्टाचार में लिप्त है.सारथी कम्पनी के मालिक के घर में  सरकार के मंत्रियों के साथ पार्टियां चलती हैं।

साथी कंस्ट्रक्शन के साथ मंत्रियों के पार्टियां चलतीं है।  राज्य की कमलनाथ सरकार गिराने में यह कम्पनी भागीदार रही। उन्होंने कहाकि ऐसी प्रदेश भर में जनचर्चा है कि सरकार गिराने में सारथि कम्पनी ने बीजेपी को आर्थिक सहयोग किया था। इस कम्पनी के आगे मंत्री से लेकर अफसर तक नत मस्तक क्यों रहते है ? क्योंकि इसमें बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों की भागीदारी है।

डॉक्टर  सिंह ने अधिकारियों पर विपक्षी नेताओं के फोन नहीं उठाने और अभद्र व्यवहार करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि मुरैना एसपी ने लोकतंत्र का गला घोटा है। मेरे द्वारा इस मामले में उन से चर्चा की गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझसे इस तरह का व्यवहार किया गया लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया बातचीत में उनका दर्द भी  छलक उठा।


मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Chief Minister Madhya Pradesh Legislative Assembly नेता प्रतिपक्ष Dr. Govind Singh डॉ. गोविन्द सिंह मुख्यमंत्री Leader of the Opposition विधानसभा